Chengalpattu: Police personnel help a homeless wear a mask during masks distribution among the people during the nationwide lockdown imposed in the wake of coronavirus pandemic, at Mahabalipuram in Chengalpattu district, Friday, March. 27, 2020. (PTI Photo)(PTI27-03-2020_000126A)

देश को बचाने वाले वारियर्स पर अब कोरोना वायरस ने साधा निशाना, इतने पुलिसकमियों की हुई मौत

मुंबई पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की कोविड-19 संक्रमण के कारण शनिवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई का धारावी इलाका एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है। इसके अलावा यह सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका भी है, जिसकी वजह से यहां कोरोना वायरस  काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यहां लगातार इस महामारी से हो रही मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि धारावी में शाहू नगर पुलिस थाने में तैनात 33 वर्षीय अधिकारी को सुबह उनके घर में बेहोश पाया गया और उन्हें सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार ने स्टेट रिज़र्व पुलिस फॉर्स को धारावी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए तैनात किया है। इसके अलावा मुंबई पुलिस ड्रोन के जरिए इस इलाके पर निगरानी रख रही है।