देशव्यापी लॉकडाउन के बीच हुंडई की सेकेंड-जेनरेशन क्रेटा ने पूरी की इतनी हज़ार बुकिंग

कोरोना वायरस के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच हुंडई ने सेकेंड-जेनरेशन क्रेटा की 20 हजार बुकिंग पूरी कर ली है। इस साल की बड़ी कार में शुमार हुंडई क्रेटा देश में मार्च में लांच हुई थी। मगर इस कार को लांच होने से पहले 14 हजार प्री-बुकिंग मिल गई थी, लेकिन अब खुद हुंडई इंडिया ने पुष्टि की है कि इसकी 20 हजार बुकिंग हो चुकी हैं।

अपनी बात को जारी करते हुए गर्ग ने बताया, ‘मुझे यह स्वीकार करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लॉकडाउन के दौरान भी प्राप्त हुई कुल बुकिंग में से 75 प्रतिशत बुकिंग क्रेटा के लिए आई है। इसलिए हमें वास्तव में अच्छा संकर्षण मिल रहा है।’

वहीं, हुंडई ने यह भी पुष्टि की है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण नए वाहनों की डिलीवरी प्रभावित नहीं होगी। इस मामले में गर्ग ने कहा कि कार की डिलीवरी लॉकडाउन के बाद शुरू होगी और मुझे नहीं लगता कि कोरोना की वजह से इसमें कुछ भी चिंतित होने वाली बात है।