धौलाना विधायक असलम चौधरी और उनके समर्थकों पर FIR दर्ज, आचार संहिता का किया उल्लंघन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब गाजियाबाद केडासना में कथित तौर पर बिना अनुमति के रोड शो करने पर धौलाना विधायक असलम चौधरी और उनके दो हजार समर्थकों के खिलाफ मसूरी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

डासना चौकी प्रभारी डॉ. रामसेवक की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे में धारा-144 और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन की धारा लगाई गई हैं।

मसूरी एसएचओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धौलाना विधायक असलम चौधरी ने प्रशासन से बिना अनुमति लिए रविवार को डासना क्षेत्र में रोड शो किया था। इस दौरान करीब दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने प्रचार-प्रसार किया। एसएचओ का कहना है कि विधायक द्वारा बिना अनुमति रोड शो करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। गाजियाबाद जनपद में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा।