पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने मरीज , 309 लोगो की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की बात की है जिससे लोग डरे हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 30,773 मामले सामने आये हैं.

इसी दौरान 309 मरीजों की मौत हुई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. कल तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

जहां केरल में 19,352 और कर्नाटक में 889 तथा सिक्किम में 54 नये कोरोना के मामले शनिवार को सामने आये हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,391 नये मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 28 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,042 हो गई है. राज्य में शनिवार को 18 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3,391 नये मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,18,502 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,469 हो गई. राज्य में 3,841 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 63,28,561 हो गई.