18 सितंबर को फ्लाइट के अंदर बैठे एक बीमार पैसेंजर के साथ कोरोना वायरस ने की थी चीन में एंट्री, ये है पूरी स्टोरी…

चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है, वहीं ये बात है 18 सितंबर 2019 की. दोपहर को वुहान के तिआन्हे एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिस में एक इमरजेंसी मैसेज आया. मैसेज में कहा गया कि लैंड करने वाली फ्लाइट में एक पैसेंजर बीमार है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

बता दें कि चीनी मीडिया ने पूरी घटना को एक ड्रिल (अभ्यास) बताया. तब चीनी मीडिया ने कहा था कि वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स के आयोजन को लेकर इमरजेंसी रेस्पॉन्स की जांच करने के लिए कोरोना वायरस ड्रिल किया गया. अगले महीने चीन में होने वाले वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में 10 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले थे. अधिकारियों ने ड्रिल को सफल करार दिया था.