नेपाल में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ़्तार, एक दिन में…पार हुई संख्या

नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 109 हो गई है।

गौरतलब हो कि नेपाल उन देशों में शामिल हैं जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या कम है।

नए मामलों में तीन महिलाएं और चार पुरुष हैं जिनकी उम्र 17 से 65 वर्ष के बीच है। महिलाएं उदयपुर जिले से हैं जबकि तीन पुरुष कपिलवस्तु जिले के और एक परसा जिले का है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब संक्रमण के मामलों की संख्या 109 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अब तक इस बीमारी से 30 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में अब भी जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक पूरी दुनियां में लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक लाखों लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरी दुनिया में रोज इस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।