भारत में तेज़ी से फैल रहा कोरोना वायरस का खतरा, पिछले 24 घंटों में इन हिस्सों से सामने आए 4213 नए मामले

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के 4213 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 67 हजार से अधिक हो गई और इस दौरान 97 लोगों की मौत हुई है।

भारत समेत पूरी दुनिया इन दिनों कोरोनावायरस  महामारी की मार झेल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव  मामलों की कुल संख्या 67152 हो गई है. जिसमें 44029 सक्रिय हैं. 20917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2206 लोगों की मौत हो चुकी है.

जबकि 4199 लोग ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 3467 हो गई है, जिसमें 74 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।