कोरोना वायरस ने भारत में पकड़ी रफ़्तार, मरीजों की संख्या…हुई पार

असम में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 142 पहुंच गया है. यहां 41 लोग कोरोना से मुक्त हो गये हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. इस बीच बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1,498 हो चुकी है और जबकि 534 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

 

यहां 9 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 200 पहुंच गयी है, यहां 57 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 101 है और 59 स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच दादर नगर हवेली में अब तक सिर्फ 1 मामला सामने आया है. इधर दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 10,554 हो गई है, जबकि 4,750 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

दिल्ली में अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है. गोवा में 46 लोग बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित बताये गये हैं.

इनमें से 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. गुजरात में यह आंकड़ा 12,140 हो गया है, जबकि यहां 5,043 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. यहां 719 लोगों की मौत हो गयी है.

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 964 पहुंच चुकी है. इनमें से 627 को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां 14 लोगों की मौत हुई है.

उधर हिमाचल में यह संख्या 92 है, 27 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और तीन की मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में पीड़ित लोगों की संख्या बुधवार तक 1,317 हो गई थी, जिनमें से 653 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

यहां अब तक 19 लोगों की मौत हुई है. झारखंड में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 231 पहुंच चुकी है, इनमें से 127 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां तीन की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा 1,06,750 हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया है कि अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और मिजोरम पूरी तरह कोरोना से मुक्त राज्य बन गए हैं.

उधर बुधवार सुबह तक आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2,532 हो गयी है. इसमें से 1,621 को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जबकि यहां 52 लोगों की मौत हुई है.

इनमें से 61,149 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 42,297 लोग इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं. वहीं अब तक 3,303 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.