भारत में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ़्तार, मरीजो की संख्या हुई पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,73,105 पहुंच गई है। जबकि भारत में अब 1,86, 514 कोरोना के एक्टिव केस हैं। चीन से फैला ये खतरनाक वायरस अब तक भारत में 14, 894 लोगों की जान ले चुका है। जबकि 2, 71, 696 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या सरकार और देशवासियों के लिए बड़ी चिंता का कारण है।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले एक दिन में भारत में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 16,922 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले एक ही दिन में 418 मरीजों की कोरोना वायरस ने जान ले ली है।