चीन के वुहान से न फैला होता कोरोना वायरस अगर इस स्टाफ ने चमगादड़ों को पकड़ते वक्त पहना होता…

चीन के वुहान  की प्रयोगशाला को पूरी संसार संदेह की निगाह से देख रही है . दावा है कि इसी प्रयोगशाला से कोरोना वायरस पहले चाइना में व फिर चाइना से पूरी संसार में फैल गया।

वुहान प्रयोगशाला में चाइना के वैज्ञानिकों की बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य करने वाली तस्वीर को चाइना ने वेबसाइट से हटा दिया।
वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी से जिन तस्वीरों को हटाया गया है उनमें से कुछ तस्वीरों में वुहान इंस्टीट्यूट का स्टाफ बिना किसी सुरक्षा किट के गुफाओं में जाकर चमगादड़ों को पकड़ता नजर आ रहा है।

इस तस्वीर में स्टॉफ के पास मास्क व ग्लब्स तक नहीं हैं।वुहान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक जंगलों में भी चमगादड़ों को पकड़ने जाते थे, लेकिन इस दौरान भी लापरवाही बरती जाती थी। इससे जुड़ी तस्वीर भी बेवसाइट से हटा दी गई है।

दुनिया भर में कोरोना फैलाने वाले चाइना पर दबाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने वुहान की प्रयोगशाला की जाँच करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है व यही वजह है कि घबराए व तिलमिलाए चाइना ने अब वुहान प्रयोगशाला से कोरोना के लीक होने के सबूतों को मिटाना तेज कर दिया है।