कोरोना वायरस : ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे स्‍थान पर पहुचा ये देश, जानकर उड़े लोगो के होश

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 75,73,699 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,23,155 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 35 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 41,828 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या ब्रिटेन से भी अधिक हो गई है और अब मृतक संख्या के मामले में यह विश्व…

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और ब्राजील तीसरे क्रम पर आ गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 10,956 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,97,535 हो गई है।

वहीं इस दौरान 396 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8498 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,47,194 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 75.74 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4.23 लाख से अधिक लोगों की इस जानलेवा विषाणु के कारण मौत हो चुकी है।