कोरोना वायरस संक्रमण ने रूस में मचाया भयावह मंजर, 24 घंटे में 10 हजार नये मामले आए सामने

रूस में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में पहली बार कोविड-19 मरीजों की संख्या एक दिन में पांच अंकों में बढ़ी है।

रूस में अब तक करीब 40 लाख लोगों को टेस्ट किया जा चुका है। इससे पहले रूस ने कोरोना संक्रमितों के लिए 20 दिन में 10 हज़ार बिस्तरों का अस्पताल बना कर चीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

उल्लेखनीय है कि रूस में रिकॉर्ड 1,34,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 1,420 लोगों की मौत हुई है।एक बयान में कहा गया है कि रविवार को महामारी से मरने वालों की संख्या 58 से बढ़कर 1,420 हो गई, जबकि 16,639 लोग ठीक हो गए हैं, इनमें पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले 1,626 लोग शामिल हैं।