डिज्नीलैंड पर भारी पड़ा कोरोना वायरस, पहली तिमाही में झेलना पड़ा इतना बड़ा नुक्सान

दुनिया भर में कोविड 19 ने व्यापार की रीढ़ को हिला कर रख दिया है. लगातार घाटे को उठा रही कंपनियों में एक डिज्नी भी शामिल है. डिज्नी ने 2020 की पहली तिमाही के अपने व्यापार के आंकड़े साझा किए हैं.

दरअसल पहली तिमाही की तुलना में तीसरी और चौथी तिमाही के आंकड़े और भी डरावने हो सकते हैं. वहीं कुछ महीनों बाद जब थीम पार्क को खोलने की अनुमति प्राप्त भी हो जाएगी फिर भी लोगों की संख्या में भारी गिरावट देखी जाएगी. इसी बीच चीन में काबू में आते हालात को देखते हुए डिज्नी अपने शंघाई डिज्नीलैंड को 11 मई से खोलने का विचार कर रही है.

डिज्नी को पहली तिमाही में करीब 1 बिलियन डॉलर (76 अरब रुपये) का नुकसान हुआ है. वहीं सभी क्षेत्रों को मिलाकर नुकसान का आंकड़ा 1.4 बिलियन डॉलर (1 खरब रुपये से अधिक) पहुंच जाता है. यह नुकसान डिज्नी के थीम पार्क, रीटेल स्टोर्स, टीवी संचालन से लेकर विभिन्न इवेंट्स के बंद होने और फिल्मों की रिलीज रुकने के चलते हुआ है.