Corona update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 35,342 नए मामले, 483 लोगों की गई जान

भारत में कोरोना वायरस के 35,342 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हुई। 483 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,19,470 हो गई है।

भारत में अब तक 42 करोड़ 34 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43 करोड़ 87 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी है.

जिसमें से 41 करोड़ 12 लाख से ज्यादा डोज लोगों दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के पास 2 करोड़ 75 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज बची है.

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी और कितनी बुरी होगी यह हमारे व्यवहार पर निर्भर है। कोविड अनुरुप व्यवहार, भीड़ से बचने, वैक्सीन लगवाने से इसमें देरी होगी और तीव्रता कम होगी। मानव व्यवहार पर निर्भर है। वायरस कैसे व्यवहार करेगा हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते।