कोरोना ने पकड़ी तेज रफ़्तार , दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक लोगो का हुआ बूरा हाल

अगर राजधानी मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को यहां 3062 केस आए और 10 मौतें हुईं. यहां फिलहाल 20140 एक्टि‍व केस हैं. नागपुर में पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हुई है.

 

जबकि 3235 नए मरीज सामने आए. इसी तरह पुणे में 19 मार्च को 2834 नए केस दर्ज हुए और 28 मौतें हुईं. पुणे में अब तक कुल 5017 मौतें हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि अगर केस बढ़ते हैं तो लॉकडाउन का विकल्प चुना जाएगा.

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शुक्रवार को 25,681 नए केस दर्ज हुए और 70 मौतें हुईं. शुक्रवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,77,560 केस हैं.

शुक्रवार को राज्य में 14,400 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक महाराष्ट्र में कुल 21,89,965 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 90.42% है.

शुक्रवार सुबह दर्ज हुई 154 मौतों में से 48 सिर्फ महाराष्ट्र में हुईं. इसके बाद 32 पंजाब में और 15 केरल में दर्ज हुईं. कोरोना से अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 53,138 मौतें हुई हैं.

इसके बाद तमिलनाडु में 12,573, कर्नाटक में 12,415, दिल्ली में 10,949, पश्चि‍म बंगाल में 10,300, उत्तर प्रदेश में 8,753 और आंध्र प्रदेश में 7,186 मौतें हुई हैं. इनमें से 70 फीसदी मौतें ऐसी हैं जिन्हें पहले से कोई न कोई बीमारी थी.

इस दौरान टीकाकरण के 63वें दिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया. शुक्रवार शाम 7 बजे तक दिन भर में 18.16 लाख टीके लगाए गए. इसके साथ ही देश में टीकाकरण की संख्या 4 करोड़ पार कर गई.

मंत्रालय ने ये भी बताया कि 24 घंटे में 20,654 रिकवरी और 154 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के अब तक कुल 1 करोड़, 15 लाख, 14 हजार 331 केस दर्ज किए जा चुके हैं.

इनमें से अब तक 1,10,83,679 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में कुल 2,71,282 केस एक्टिव हैं और अब तक 1,59,370 मौतें हो चुकी हैं. शुक्रवार को 39,726 नए केस सामने आए जो कि पिछले 110 दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके पहले 29 नवंबर को 24 घंटे में 41,810 नए केस दर्ज किए गए थे.

नए साल की शुरुआत के बाद कोरोना महामारी से राहत मिलती दिख रही थी, लेकिन फिर से बढ़ रहे संक्रमण ने सभी को चिंता में डाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जानकारी दी गई कि देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है.