कोरोना काल होगा और विकराल यदि WHO की चेतावनी को किया नजरंदाज़, दोबारा बढ़ सकता है खतरा

WHO इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रेयानने बेहतर सर्विलांस रखने और सावधानी बरतने की नसीहत दी है.उन्होंने सोमवार को कहा, ”अगर बीमारी कम स्तर में मौजूद रहती है और इसके क्लसटर्स की पहचान करने की क्षमता नहीं हो तो हमेशा वायरस के दोबारा फैलने का खतरा रहता है. जो देश बड़े पैमाने पर संक्रमण रोकने की क्षमता नहीं होने के बावजूद पाबंदिया हटा रहे हैं,

उनके लिए ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.इन दोनों देशों की निगरानी व्यवस्था की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बेहतर सर्विलांस वायरस को दोबारा फैलने से रोकने के लिए जरूरी है. लॉकडाउन हटाने में सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं.