कोरोना के चलते फिर से लगा इस राज्य में लगा कर्फ्यू, घर निकलना हुआ मुश्किल

पिछले दो दिन से महाराष्ट्र में 6000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को नोवेल कोरोना वायरस से 6,281 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. शुक्रवार को यह आंकड़ा 6,112 था.

कोरोना के बढ़ते केस पर विचार करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और शाम 7 बजे जनता को संबोधित करेंगे.

पुणे जिले में रात में 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही आवाजाही की अनुमति होगी. नई गाइडलाइन 22 फरवरी से लागू हो जाएंगी.

बता दें पुणे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 फीसदी पहुंच गई है. जबकि 15 दिन पहले ही यह 4.5 फीसदी थी. पिछले एक हफ्ते से पुणे में रोज 750 से 800 मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को पुणे में 849 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं 28 फरवरी तक स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.