नेपाल में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, एक दिन में पार हुई संख्या…

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के संयुक्त प्रवक्ता समीर कुमार अधिकारी ने बुधवार को बताया, “कोरोनोवायरस से संक्रमित ज्यादातर नए लोग भारत से आने के बाद संगरोध में थे।

 

कुछ लोग देश के भीतर लगातार आवाजाही करने के कारण संक्रमित हुए हैं।”पिछले गुरुवार को नेपाल में कोरोना का मामलों की संख्या 101 पहुंच गई थी।

मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों में, 57 लोग दक्षिणी परसा जिले के, नौ दक्षिण-पश्चिमी रुपन्देही जिले के और आठ पड़ोसी कपिलवस्तु जिले के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि नए सक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम शुरू हो चुका है। मंत्रालय के अनुसार, कपिलवस्तु में तौलीहवा अस्पताल में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गया है, जो किसी स्वास्थ्यकर्मी के संक्रमित होने का पहला मामला है।

नेपाल में एक ही दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 83 नए मामले सामने आने से देश में इस बीमारी के मामलों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल में मंगलवार दोपहर में 57 और रात में अतिरिक्त 26 मामले सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 217 हो गई।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हालिया दिनों में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने से एक सप्ताह से भी कम समय में मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं।