देश में कोरोना का कहर हुआ कम , पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार कम होता दिखाई दे रहा है। लेकिन प्रशासन लगातार सलाह दे रहा है कि कोरोना के खिलाफ अपने सुरक्षा गार्ड को कम नहीं करना है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,451 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 3,42,15,653 पहुंच गई है। इसके अलावा देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस बीमारी से जुड़ी 585 मौतें दर्ज कीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों ने यह जानकारी दी। इनमें से केरल में सबसे ज्यादा 482 मौतें हुईं।

उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 14,021 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश मे कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 3,35,97,339 पहुंच गई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,62,661 है, जो पिछले 242 दिनों में सबसे कम है।