भारत में कोरोना ने मचाया कहर, 24 घंटे में हुई इतने लोगो की मौत

भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई. 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है. मौतों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है.भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

गुजरात: सूरत में कई जगह पेड़ गिर गए, पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाया जा रहा है. सूरत में अभी भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ.

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. भारत कोरोना के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है.