भारत में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, संक्रमितो की संख्या पहुंची 29 लाख के पार

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

 

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 20 अगस्त को 69,652 नए मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

19 अगस्त को 64,531, 18 अगस्त को 55,079, 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल 2,905,823 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से मृत्यु दर गिरकर 1.89 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई.

68,898 नए मामले एक दिन में दर्ज संक्रमण का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 30 जुलाई से यह लगातार 23वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 60 हज़ार से अधिक और लगातार 23वें दिन 50 हज़ार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.26 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और अब तक 7.93 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.

भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 68,898 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 29 लाख के पार पहुंच गए.