देश में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ़्तार , 1 दिन में नए केस एक लाख के पार

वैक्सीन की बात करें तो अब तक 7,91,05,163 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या इन लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं या नहीं.

 

हालांकि, कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले 5 दिनों से लगातार 400 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर आ रही है. देश में आखिरी बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बीते साल 17 सितंबर को आए थे जब एक दिन में कोरोना के 98,795 लाख केस दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक कुल मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो चुकी है. इनमें से 1,16,82,136 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,65,101 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल भारत में 7,41,830 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 52,847 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

एक बार फिर कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ रहा है. सितंबर 2020 के बाद ये पहला मामला है जब 24 घंटे के अंदर कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में आज कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं.

अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश बन गया है जहां एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. यही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 478 लोगों की मौत भी हुई है.