कोरोना महामारी से मचा हाहाकार, संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार

देश में इस समय कोरोना के 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,80,013 लोग अब तक इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

 

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 21,13,372 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,16,135 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 8,88,271 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 43,959 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 5,36,484 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7081 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,98,315 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,821 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़े के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे क्रम पर आ गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,667 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,43,091 हो गई है। इसी अवधि में 380 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9900 हो गई है।

दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। विश्व में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख से अधिक हो गया है जबकि 4.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 80,15,053 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,36,319 लोगों की मौत हो चुकी है।