देश में कोरोना का प्रकोप जारी, 24 घंटे के अंदर हुई इतने ज्यादा लोगों की मौत

संकट की इस घड़ी में अमेरिका ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की है और महामारी के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह से भारत की मदद करने का वादा किया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका, इंडिया को मदद के लिए कच्चे माल के साथ-साथ पूरी एक शृंखला भेज रहा है, जिसमें रेमडेसिविर के साथ अन्य दवाएं भी हैं, जो कि इस बीमारी से निपटने में भारत के लिए मददगार साबित होंगी।

तो वहीं इंडिया में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, देश में कोरोना का वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है, भारत में सिर्फ 99 दिनों में 14 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा है।

आम से लेकर खास तक इस महामारी की चपेट में हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उन्होंने आज सुबह ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।

देश में कोरोना का प्रचंड रूप जारी है, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,79,257 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,83,76,524 हो गई है.

तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना से 3645 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 2,04,832 पहुंच गया है, ऐसा पहली बार हुआ है कि 24 घंटे के अंदर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

भारत में अब एक्टिव केस 30,84,814 हैं, जबकि 1,50,86,878 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 15,00,20,648 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।