भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना का कहर, यहाँ अक्स्मित एक साथ 99 लोगों ने तोडा दम

कोरोना वायरस का कहर अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता दें कि लगातार सख्ती बरतने के बाद भी भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को वायरस के 2564 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 99 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में यह किसी एक दिन में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक केस हैं।

केस शनिवार को देशभर से दर्ज हुए, जिसने महज एक दिन पहले के ही 2333 केसों के रेकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत में इस वायरस के संक्रमण के बाद से ऐसा पहली बार है कि एक दिन में मरीजों की संख्या 2500 के पार हुई है।

वहीं ज्ञात हो कि गुजरात में 333, तमिलनाडु में 231, पंजाब में 187, उत्तर प्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 127, राजस्थान में 106 नए केस सामने आए। कोरोना वायरस की वजह से शनिवार को 99 लोगों ने अंतिम सांस ली। इसमें 36 लोगों की मौत महाराष्ट्र और उसमें भी 27 अकेले मुंबई से ही रिपोर्ट हुई।