भारत में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 6 लाख के पार पहुंचा आकड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 6 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोविड-19 से अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है जहां दो लाख के करीब केस हो चुके हैं.. वहीं दिल्ली में भी एक लाख के करीब मामले होने वाले हैं.हिंदुस्तान में को कोविड-19  के करीब 22 हजार केस आए। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में कोरोना के कुल केस 6.49 लाख हो गए हैं।

शुक्रवार को देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में आए। तमिलनाडु व दिल्ली क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। तमिलनाडु ने शुक्रवार को ही एक लाख का आंकड़ा पार किया। वहीं दिल्ली एक लाख केस के व करीब आ गई। संसार की बात करें तो अब तक सिर्फ 20 देश ही ऐसे हैं, जहां एक लाख से अधिक केस हैं। इनमें हिंदुस्तान भी शामिल है।