देश में कोरोना संक्रमितों के आकडे में तेज़ी से दिखा ये बड़ा बदलाव, अकस्मित 50 हजार तक पहुंची संख्या

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार 400 हो गई है. अब तक 14 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए. इसबीच, तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए यह प्रतिबंध जरूरी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की वैक्सीन तैयार करने पर मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स के साथ बैठक की. इसके बाद सरकार की ओर से बताया गया कि अभी 30 से ज्यादा वैक्सीन को लेकर शोध जारी है. इनमें से कुछ टेस्टिंग स्टेज में हैं.

महाराष्ट्र में 984, गुजरात में 441, पंजाब में 219, दिल्ली में 206, मध्यप्रदेश में 107, उत्तरप्रदेश में 114, राजस्थान में 97, तमिलनाडु में 508 समेत 2966 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इससे पहले सोमवार को सबसे ज्यादा 3900 संक्रमित बढ़े.