एक शिक्षण संस्थान में 60 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित , लिया गया तुरंत एक्शन

 देश में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक शिक्षण संस्थान में 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बेंगलुरु शहर के अर्बन डिप्टी कमिश्नर जे मंजूनाथ ने कहा कि शहर में श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से एक शिक्षण संस्थान है। यहां रविवार को एक बच्चे ने उल्टियां और डायरिया की शिकायत की थी। जिसके बाद हमने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी 480 स्टूडेंट्स का टेस्ट करवाया, जिनमें से 60 बच्चे पॉजिटिव मिले।