अमेरिका में कोरोना ने मचाया आतंक, तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए इतने हजार केस

इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 85 लाख को पार कर गई है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 54,366 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 77,61,312 हो गई।

 

इसी अवधि में 73,979 लोगों ने कोरोना को मात दी और इसे मिलाकर देश में अब तक 69,48,497 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 20,303 घटकर 6,95,509 हो गये हैं। इस दौरान 690 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर इस महामारी से अब तक 1,17,306 लोगों की जान जा चुकी है।

इधर, दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 4.17 करोड़ से अधिक हो गई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा 11.37 लाख के पर पहुंच गया।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4.17 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.37 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

कोरोना का यह आंकड़ा इसलिए भी डराता है क्योंकि अब तक अमेरिका में एक दिन में इतने मामले नहीं आए थे। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8.5 मिलियन हो गई है। अमेरिका में कोरोना का दूसरा प्रकोप ऐसे वक्त में आया है, जब वहां 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लौट आई है और यह लोगों को फिर से दहशत में डाल दिया है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक दिन में 80 हजार नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में करीब 80 हजार कोरोना वायरस के नए केस सामने आए। गुरुवार रात 8.30 बजे से शुक्रवार रात 8.30 बजे के बीच के आंकड़ों में अमेरिका में कोविड-19 के 79,963 के नए केस दर्ज किए गए।