देश में कोरोना ने मचाया हाहाकार, पिछले 24 घंटों में हुई इतने लोगो की मौत, आकड़ा जानकर उड़े जायेंगे होश

कई राज्य सरकारों ने कोविड-19 के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अपील की कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए और कहा कि कुछ अस्पतालों में कुछ ही घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर बुधवार सुबह तक स्टॉक नहीं भरा गया तो दिल्ली में हाहाकार मच जाएगा.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. पिछले 3 दिनों से देश में लगातार 2.5 लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल ”अंतिम विकल्प” के रूप में किया जाए. उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन की संभावना को खारिज कर दिया और राज्य सरकारों को भी लॉकडाउन से बचने की सलाह दी.