पाकिस्तान में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, संक्रमितो की संख्या हुई…पार

पिछले 24 घंटे में 30 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 903 हो गई है जबकि लोग 11,922 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

 

 

योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि पाकिस्तान में इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रति दिन 30,000 जांच पर्याप्त होगी। फिलहाल प्रतिदिन 25,000 जांच की जा रही है।

पाकिस्तान ने चरणबद्ध तरीके से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 42,125 मामलों में से सबसे ज्यादा, सिंध में 16,377 मामले हैं।

इसके बाद, पंजाब में 15,346, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,661, बलोचिस्तान में 2,692, इस्लामाबाद में 947, गिलगित-बाल्तिस्तान में 540 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 112 मामले हैं। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के 1,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 42,125 पर पहुंच गए।

पाकिस्तान में वैश्विक महामारी का कहर जारी है। इस महामारी के संक्रमण के मामले में रोजाना बढ़ोतरी हो रही रही है। सोमवार को कोरोना वायरस से 1,974 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इसके बाद देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 42,000 के पार हो गया है। वहीं, करीब 30 और मौत के बाद मृतकों की संख्या 903 पहुंच गया है।