अमेरिका में कोरोना ने पार किया ये आंकड़ा, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित

 दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 2 लाख 97 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि विश्वभर में संक्रमितों की संख्या 44 लाख 25 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं 16 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात देते हुए एक नई जिंदगी प्राप्त की है।

कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से एशिया में बढ़ रहे हैं। भारत, ब्राजील, रुस जैसे देश कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट बनकर ऊभरे हैं।

बता दें पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88,000 नए केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 5300 लोगों से ज्यादा है।

कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

इसी बीच अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 84 हजार के पार जा पहुंची है। पिछले 24 घंटे में देश में 1,813 मौतें हुईं। दुनियाभर में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका ही है, जहां पर 14 लाख 08 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।