कोरोना संक्रमण के चलते इतने लाख के पार पहुंचा वैश्विक मौत का आंकड़ा, जानकर लोग हुए हैरान

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सोमवार सुबह तक वैश्विक मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 14 हजार 245 हो गया है, जबकि अब तक कुल 18 लाख 50 हजार 527 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

छह खाड़ी देशों में यह मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इन देशों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपायों के बावजूद 13,200 मामले सामने आए हैं जबकि 88 लोग इस संक्रमण से मारे गए हैं।

अमेरिका में अब तक कुल 5 लाख 57 हजार 571 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,108 लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे अधिक मामलों वाली इस सूची में एक लाख 66 हजार 831 मामलों के साथ स्पेन दूसरे, एक लाख 56 हजार 363 मामलों के साथ इटली तीसरे और एक लाख 33 हजार 670 मामलों के साथ फ्रांस व एक लाख 27 हजार 854 मामलों के साथ जर्मनी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है।