कोरोना ने पकड़ी तेज रफ़्तार, बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 47 हजार नए केस मिले, जोकि रविवार को मिले केसों से लगभग 10 हजार कम थे। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,548 नए मामले सामने आए।

जबकि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7,88,223 हो गई है। इसके अलावा 1,17,32,279 लोग इस संक्रमम को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा 1,65,547 पहुंच चुका है।

देश में व्यापक स्तर पर चल रहे कोरोना वायरस टीकाकरण के तहत अबतक 8,31,10,926 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिन 5 देशों में कोरोना के डेली केस सबसे ज्यादा मिल रहे हैं उनमें से भारत सबसे पहले नंबर पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए, जोकि एक दिन में अब तक का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ-साथ बीते 24 घंटे में 446 लोगों की मौत हो गई। ताजा मामलों के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,686,049 हो गए हैं।