24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश में आए कोरोना के इतने ज्यादा मामले, जानकर सतर्क हो जाए लोग

देशभर में कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज होती जा रही है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 4,14,433 नए मामले सामने आए, वहीं 3,920 मरीजों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए हैं, जिनमें 1,76,12,351 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 2,34,083 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 36,45,164 है. देश में अब तक 16,49,73,058 लोगों को टीका लग चुका है.

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,858 हो गयी है जबकि 17,717 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी लोबसांग जम्पा ने बताया कि इस महामारी के कारण राज्य में अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 4,74,314 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है.

राजधानी ईटानगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एक मई से रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू है. राज्य टीकाकरण अधिकारी डिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 2,75,639 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.

अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,634 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 62 मामले सामने आए. वहीं, लोअर दिबांग वैली में 26 और नामसई में 19 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई.