महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, उद्धव सरकार बंद कर सकती है ये…

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो कि अभी तक एक दिन सामने आये सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55,656 हो गई.

महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उद्धव सरकार जिम, मॉल और मल्टीप्लेक्स को बंद करने का ऐलान कर सकती है.

मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले, 17 सितंबर, 2020 को, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 24,619 नये मामले सामने आये थे.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच होने के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक हुई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है. विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 84.49 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है. बयान में कहा गया है कि 277 मौतों में से 132 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं.

देश में कई महीने बाद शनिवार को एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार और मौतों की संख्या 500 के पार चली गई (Coronavirus update). बीते 24 घंटे में देश में 92,943 नए मरीज मिले हैं.

इसके मुकाबले 60,044 संक्रमित ठीक हुए. इससे पहले 16 सितंबर को सबसे ज्यादा 97,860 मरीज मिले थे, इसके बाद यह आंकड़ा कम होना शुरू हो गया था. शुक्रवार को देश में 89,019 केस सामने आए थे. बाकि राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र के हालात ज्यादा बुरे हैं.