पाक में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों संग सेल्फी लेना अफसरों को पड़ा भारी, हुआ ये…

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित अपने सहकर्मी के साथ सेल्फी लेने पर 6 अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल टेस्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव पाए जाने वाले सहकर्मी के साथ ये अधिकारी सेल्फी ले रहे थे। पाक में रविवार को कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने वालों की तादाद 750 तक पहुंच चुकी है।

विभिन्न क्षेत्रों में तैनात 6 राजस्व अफसरों को ससपेंड कर दिया है। अधिकारी जिस आदमी के साथ सेल्फी ले रहे थे वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स हाल ही में ईरान से पाक आया था। एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया है कि ईरान से तीर्थ यात्रा कर आए अपनी सहकर्मी के साथ सद्भावना के चलते सेल्फी ले रहे थे।

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब सेल्फी ली गई थी उस दौरान ईरान से लौटने वाले शख्स में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे थे व न ही उसने किसी समस्या को लेकर शिकायत की।