प्रदूषण से बचाएगा गुड़, जानिये इसके अन्य फायदे

अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो चुकंदर का जूस अवश्य पीना चाहिए. इसे वजन घटाने के लिए सबसे स्वस्थ पेय पदार्थों में से माना गया है. इसमें विटामिन सी, फाइबर, नाइट्रेट्स, बेटानिन जैसे पोषक तत्व होते हैं. यह बैली फैट को कम करने के साथ ही कम रक्तचाप एवं प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने का कार्य करता है. चुकंदर का जूस सर्दी के मौसम में पीना लाभकारी होता है.

गुड़ में रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है. इसे रोज अपनी डाइट में शामिल करें. रात को सोते समय गुड़ खाएं लेकिन पानी न पीएं. इसके बाद कुल्ला कर मुंह अवश्य साफ कर लें, मुंह में और दांतों में गुड़ चिपका न रह जाए. इसके शरीर में से टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं. इसी तरह शहद खाना भी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. प्रतिदिन प्रातः काल गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं. शहद व अदरक भी एलर्जी की समस्या दूर करेगा.