बिहार में पांच नये मेडिकल कॉलेजों का शुरू होगा निर्माण, जाने पूरी खबर

इधर राज्य में 2023 तक 10 आरओबी बन जायेंगे. ये सभी नये आरओबी हैं जिनका निर्माण बीएसआरडीसीएल के माध्यम से करवाया जायेगा. इसकी लागत करीब 438.37 करोड़ रुपये होगी. फिलहाल सात आरओबी के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. ये आरओबी एसएच 56, 50, 75, 79, 73, 89 और 8 पर हैं.

यह जानकारी बीएसआरडीसीएल के एमडी पंकज कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि अन्य तीन आरओबी का निर्माण एसएच-98 पर तीन जगह किया जायेगा. इसका एस्टीमेट मध्य-पूर्व रेलवे, गुवाहाटी को मंजूरी के लिए भेजा गया है.

जमीन चिह्नित होने के बाद बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं अधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (एसएमआइसीएल) द्वारा तकनीकी अनुमोदन स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गया है. इसके निर्माण को लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में केंद्रांश मद की 127 करोड़ एक लाख राशि प्राप्त हो चुकी है. राज्यांश मद में 50 करोड़ जारी कर दिया गया है.

बीएसएमआइसीएल द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण पर 515 करोड़, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सीतामढ़ी के निर्माण पर 515 करोड़,राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय , झंझारपुर के निर्माण पर 515 करोड़, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय ,जमुई के निर्माण पर 500 करोड़ और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय ,सीवान के निर्माण पर 568.84 करोड़ खर्च की तकनीकी स्वीकृति दी गयी है.

राज्य में पांच नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सीतामढ़ी, मधुबनी जिले में झंझारपुर, सीवान, बक्सर और जमुई में नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाने हैं.