सोने की कीमत जानकर उड़े लोगो के होश, 475 रुपये हुआ…

वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में आयी तेजी के बीच ही गत कारोबारी दिन शुक्रवार (Friday) को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 475 रुपये के उछाल के साथ 51,946 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था.

 

पिछले दिनों सोने का बंद भाव 51,471 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने के दाम हर दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं पिछले एक सप्ताह में चांदी (Silver) की कीमतों में भी 15 फीसदी की तेजी आई और वायदा बाजार में चांदी (Silver) 61,221 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई.

सुबह कुछ मिनटों के कारोबार के दौरान ही सोना (Gold) 51,833 रुपये के शीर्ष स्तर और 51,700 रुपये के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया. माना जा रहा है .

कोरोना महामारी (Epidemic) को देखते हुए सोने में निवेश सुरक्षित माना जा रहा है. इसी कारण इसमें जमकर निवेश हो रहा है. पिछले सप्ताह सोने में कुल 4 फीसदी की तेजी आई.

सोने की कीमतों में तेजी आती जा रही है. सोमवार (Monday) को सुबह सोना (Gold) 714 रुपये की बढ़त के साथ ही 51,749 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं गत शुक्रवार (Friday) को यह 51,035 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.