कांग्रेस विधायकों का विधानसभा के बाहर धरना, योगी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का विशेष सत्र आज, 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र से पहले लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर धरना दिया. इसके अलावा सपा और कांग्रेस विधायकों ने महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल, सोमवार, 18 अक्टूबर से प्रदेश विधानमंडल का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस सत्र में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर विशेष चर्चा होगी. इस विशेष संयुक्त सत्र में विधानसभा और विधान परिषद सदस्य शामिल होंगे.

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का दावा है कि डिप्टी स्पीकर के चयन में योगी सरकार अपनी ताकत और रूतबे को दिखाना चाहती है. लिहाजा, यह चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खुद किसी बड़े टूर्नामेंट से कम नहीं है. वहीं, डिप्टी स्पीकर पद के लिए बीजेपी ने सपा के टिकट पर साल 2017 में जीते नितिन अग्रवाल को कैंडिडेट बनाया है.