जेल से बाहर आते ही लालू ने किया ये काम, देख उड़े नीतीश और अमित शाह के होश

2019 के चुनावों में करारी शिकस्त के बाद जिस तरह से लालू खेमा धराशाई हो गया था, झारखंड विधानसभा इलेक्शन में मिली जीत ने उसे दुबारा से शेर कर दिया है। तो वहीं इसी बीच जेल में बंद लालू यादव ने भाजपा एण्ड कम्पनी के लिए मॉस्टर प्लान बनाया है।

 

जानकारी के मुताबिक, लालू़ यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए अब नागरिकता कानून में संजीवनी बूटी साबित हो रही है। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल को लगता है कि इस जड़ी-बूटी के जरिए ना केवल उसकी बिहार की सत्ता में वापसी हो सकती है बल्कि उसका वोट बैंक भी मजबूत हो सकता है। यही वजह है कि पार्टी ने इस बार ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर उसे मिशन 2020 में सफ़़ल होना है।

आपको बता दें कि आरजेडी ने साल 2020 की शुरुआत से ही संकल्प ले लिया है कि वो NRCऔर नागरिकता कानून जैसे कानून के विरूद्ध पूरे साल भर ना सिर्फ आंदोलन करेगी बल्कि जनता की खातिर सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ हल्ला भी बोलेगी। बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह से लेकर भाई वीरेंद्र जैसे नेता इस बड़े आंदोलन के लिए अभी से हुंकार भर रहे हैं।