पहाड़ों से उत्तर प्रदेश में आ रहा ये, इन शहरों में…बुरा हाल

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है, जिससे कई लोगों की जान चली गई है. आपको बता दें कि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है।

 

गलन ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीँ प्रशासन का इंतेज़ाम इस ठंड के आगे नाकाफी है. आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बृहस्पतिवार को ठंड से 42 लोगों की मौत की सूचना मिली।वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश में जबरदस्त शीतलहरी व कई जिलों में घने कोहरा की चेतावनी जारी की है।प्रदेश में बहराइच अपने न्यूनतम तापमान 3.6 व बस्ती 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बृहस्पतिवार को सबसे ठंडे स्थान रहे। जबकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान में 10 से 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

गोरखपुर, मेरठ, फतेहगढ़ और आगरा में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। जबकि गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, बहराइच, सुल्तानपुर, बरेली, मेरठ, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, उरई में दिन का अधिकतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।