सीएम योगी अब तीन तलाक की शिकार हुई मुस्लिम महिलाओं को सालाना देंगे इतने हज़ार रूपए की पेंशन

तीन तलाक की शिकार मुस्लिम महिलाओं को पेंशन देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने योजना बनाई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की योजना के मुताबिक़, तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को सालाना 6,000 रुपया दिया जाएगा। यानी हर महीने 500 रूपये, नए साल से यह राशि पीड़िताओं को मिलने लगेगी। इसके बाद अगले वित्त वर्ष में इसके लिए अलग प्रावधान किए जाएंगे।

बता दें कि तीन तलाक बिल के संसद में पास होने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। यूपी की बीजेपी सरकार ने इसपर उसी वक्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने कई तीन तलाक पीड़िताओं से मुलाकात कर उनके लिए पेंशन शुरू करने की बात कही थी। हालांकि उस वक्त पेंशन की राशि तय नहीं की गई थी। अब वित्त मंत्रालय ने पेंशन के लिए 6,000 रुपए सालाना राशि तय की है। एक तरह से योगी सरकार मुस्लिम महिलाओं को नए साल का बड़ा उपहार दे रही है।