आज अंबेडकरनगर जिले में रहेंगे सीएम योगी , देंगे करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अंबेडकरनगर जिले में रहेंगे। वे कलेक्ट्रेट के बगल हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री 12.12 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

ड्रग वेयर और महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के आईपीएचएस लैब का भी सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के कार्ड का और सीएचओ का लैपटॉप का भी वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तैयारी को जिला प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दे दिया गया है। वाटरप्रूफ और वातानुकूलित पंडाल बनाया गया है। इस दौरान शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। पटेलनगर से टांडा रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

वाहनों को नेवतरिया बाईपास के रास्ते टांडा भेजा जाएगा। इसी रास्ते से टांडा की ओर आने वाले वाहन आएंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को 12.12 अरब रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग की करोड़ों की परियोजना शामिल है।