सीएम योगी ने जारी किया ये बड़ा आदेश, कहा एक हफ्ते में पूरी होगी इन पदों पर भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद को 21 मई 2020 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार एक सप्ताह के भीतर 31,661 शिक्षकों को नियुक्त करने का आदेश दिया था.

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य के युवाओं के दर्द को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में लिखा है कि बेरोजगार युवाओं को अदालत जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा 7 जनवरी, 2019 के एक सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार ने सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम प्रतिशत के रूप में 65% और पिछड़े और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 60% तय किया है. आपको बता दें, इससे पहले यूपी सरकार 54706 शिक्षकों की भर्ती कर चुकी है.

दरअसल, यूपी सरकार ने 69000 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 69,000 सीटों पर 37,339 पदों पर भर्ती रोकने का आदेश दिया था. शेष 31,661 पदों की भर्ती पर कोई प्रतिबंध नहीं था.

जिसमें लिखा है, “बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है.”

आपको बता दें, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 06 जनवरी, 2019 को टी.ई.टी. की परीक्षा कराई गई थी.

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने उम्मीदवारों को राहत की खबर दी है. सरकार 31661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरी करेगी.

31661 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इन शिक्षकों के नियुक्ति पत्र (Appointment letter) खुद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांटेंगे. इस बात की जानकारी योगी आदित्यनाथ ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मिली है.