उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल को सौपा अपना इस्तीफा, पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में एक बार फिर से बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा अब नई सरकारों की शपथ तैयारियों में जुट गई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में कैबिनेट की मीटिंग की और उसके बाद गवर्नर आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इसके साथ ही भाजपा के विधायकों की सूची भी सौंप दी गई है। हालांकि उनके शपथ ग्रहण की डेट अभी तय नहीं हुई है। वह जल्दी ही दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ही शपथ ग्रहण की तारीख तय की जाएगी। फिलहाल अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों ही गुजरात में हैं और उनकी वापसी के बाद ही सीएम योगी मुलाकात के लिए पहुंचेंगे।