सीएम विजयन ने दूरदर्शन से द केरल स्टोरी को दिखाने से किया मना, बोले- सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज गुरुवार को दूरदर्शन चैनल पर अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी का टेलीकास्ट करने से मना किया है। उन्होंने दूरदर्शन ने विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग वापस लेने की अपील की है। उन्होंने फिल्म कीटीवी पर स्क्रीनिंग करने से मना करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म को दिखाने से सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा।

सीएम पिनाराई विजयन ने एक ट्वीट करते हुए दूरदर्शन से इसे रोकने की गुजारिश की है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ध्रुवीकरण को उकसाने वाली फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने का दूरदर्शनl का निर्णय बेहद ही निंदनीय है। राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा और आरएसएस गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए जो आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है।’ विजयन ने पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का विरोध करने में दृढ़ रहेगा।’ गौरतलब है कि दूरदर्शन नेफिल्म द केरल स्टोरी को आज 5 अप्रैल को प्रसारित करने की घोषणा की है।