सीएम पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे कोटद्वार में अग्निवीर योजना का शुभारंभ, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार पहुंच रहे हैं।जहां पर मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल मंडल स्तरीय अग्निवीर योजना का शुभारंभ किया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थी।

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती का शुभारंभ करेंगे.

इसी को लेकर मंगलवार को कोटद्वार विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के साथ बैठक की.दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला कोटद्वार दौरा है। इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सात फरवरी को कोटद्वार आए थे।

मुख्यमंत्री धामी हेलीकाप्टर से दोपहर 1ः30 बजे ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर उतरे। जहां से वह पनियाली वन विश्राम गृह पहुंचे। वहां पर भोजन के बाद थोड़ी देर आराम कर वह सीधे मॉडल मांटेसरी स्कूल परिसर पहुंचे।