क्रिस गेल ने बनाया ये नया रिकॉर्ड , जिसे तोड़ना मुश्किल नहीं लगभग नामुमकिन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में क्रिस गेल ने अपनी 99 रनों की पारी में 8 छक्के जड़े थे. इन 8 छक्कों के साथ ही टी20 क्रिकेट में गेल के नाम कुल 1001 छक्के दर्ज हो गए हैं.

 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल की टक्कर में कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है. लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड हैं. पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में 690 छक्के हैं.

पंजाब के लिए क्रिस गेल  ने सबसे ज्यादा 99 रनों की पारी खेली. अबु धाबी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए गेल अपने 7वें आईपीएल शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

जी हां, गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे कर लिए. टी20 क्रिकेट में एक हजार छक्के लगाने वाले गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

IPL 2020 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस को भी रोमांचक बना दिया है.

अबु धाबी (Abu Dhabi)में खेले गए मैच में किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15 गेंदें बाकी रहते हुए सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर ही 186 रन बनाकर मैच जीत लिया.